बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई
समाचार इंडिया। देहरादून। प्रदेशभर में आज वसंत पंचमी धूमधाम के साथ मनाई गई। स्कूलों में छात्रों एव शिक्षकों ने सरस्वती पूजन किया। महिलाओं और बच्चों ने ऋतुराज का पीले वस्त्र धारण कर स्वागत किया। घर-घर में ज्ञान की देवी सरस्वती माता की पूजा ,अर्चना की गई। लोगों ने अपने आराध्यों को जौं के पौधे अर्पित कर उनके दीर्घ और सुखमय जीवन की कामना की। शास्त्रों के अनुसार आज के दिन वाद्य यंत्रों और किताबों की पूजा करने के सांथ ही छोटे बच्चों को पहली बार अक्षर ज्ञान कराया जाता है और उन्हें किताबें भेंट की जाती हैं। हिंदू मान्यताओ के अनुसार इस दिन को देवी सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप् में मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है। ऋषिकेश, हरिद्वार, देवपर6 समेत कई स्थानों पर श्रद्धालुओं में गंगा स्नान किया। साथ ही अनेक स्थानों पर लोगों ने कई प्रकार के व्यंजन बनाये । वहीं बागेश्वर में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू में डुबकी लगाई और पौराणिक बागनाथ समेत अन्य मंदिरों में पूजा, अर्चना की। गौरतलब है कि किसानों के लिए वसंत त्योहार का विशेष महत्व है। वसंत पंचमी पर सरसों के खेत लहलहा उठते हैं. चना, जौ, ज्वार और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं। इस दिन से वसंत ऋतु का प्रारंभ होता है।