बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे
समाचार इंडिया। नरेंद्रनगर। टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में बसन्त पंचमी पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई। महाराजा मनुजयेंद्र शाह,सांसद रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह की उपथिति में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई कोे प्रात: 6 बजे खुलेंगे। वही राजमहल से तिल का तेल पिरोकर 25 अप्रैल से तेल कलश यात्रा राजमहल नरेंद्रनगर से शुरू होकर कपाट खुलने की तिथि पर बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। इससे पूर्व आज गाडूघडा कलश यात्रा ऋषिकेश से नरेंद्रनगर पहुंची।