हल्द्वानी हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत
समाचार इंडिया। हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में विगत दिनों अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल में घायल एक व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत हो गई।अब तक बनभूलपुरा हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। दो घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी इशरार की आज अस्पताल में मौत हो गई। इशरार के सिर में गोली लगी थी ।