महिलाओं को सहायता समूह के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाएं
समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी विकास खण्ड से सम्बंधित विकास कार्यो की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन को लेकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने को कहा। उन्होंने विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभाग अपने – अपने विभागों से सम्बंधित योजनाओं का लक्ष्य सहित रोस्टर बनाये । रोस्टर के अनुरूप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ ही आमजन मानस को योजनाओं से लाभान्वित करें । उन्होंने पशुपालन, उद्यान, डेरी, कृषि व मत्स्य आदि विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये आजीविका के क्षेत्र में मिशन मोड पर अधिक से अधिक रोजगार सृजन के कार्यों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कहा कि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को होना महत्वपूर्ण है । उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को रंग-रोगन आदि माध्यमों से आधुनिक बनाए जाने के भी निर्देश दिए । उन्होंने मनरेगा से सम्बंधित चालू कार्यों में गतिशीलता दिये जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।