देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा : धामी
समाचार इंडिया। हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि बनभूलपुरा घटना में शामिल आरोपितों को कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी। सोमवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि बनभूलपुरा में खाली कराई गई जमीन पर थाना का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा, और ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। धामी ने कहा कि बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे अतिक्रमण को हटाया गया है। इस अभियान में कई एकड़ जमीन को खाली कराया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा, आगजनी और पथराव मामले में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के आकलन और आरोपितों को चिह्नित किए जाने के बाद नुकसान की भरपाई नुकसान करने वालों से ही की जाएगी। ही लोगों से किए जाने की बात कही है। सरकार ने साफ