Fri. Sep 20th, 2024

लोकसभा क्षेत्रों में अपने कार्यालय का भाजपा प्रदेश प्रभारी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

समाचार इंडिया/देहरादून। भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए पांचों लोकसभा क्षेत्रों में अपने कार्यालय खोल दिए। पांचों लोकसभा सीटों पर कार्यालयों का भाजपा प्रदेश प्रभारी ने वर्चुअल उदघाटन किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास के नये नये आयाम स्थापित कर देश में कीर्तिमान बनाया है। गौतम ने मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड  विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है व नई ऊंचाईयों को छू रहा है। विभिन्न क्षेत्रों को लेकर देश में नए नए कीर्तिमान बना रहा है।

पीएम मोदी के दिए विजन, आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा, को पूर्ण करने की दिशा में प्रदेश तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूसीसी को आजादी के बाद सभी ने दोहराया, लेकिन तुष्टिकरण के चलते किसी ने अपनाया नहीं, लेकिन इस मुद्दे पर भाजपा की प्रतिबद्धता को साकार करने की शुरुआत देवभूमि से हो रही है। दुष्यंत गौतम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह लोकसभा कार्यालय हम सबके लिए मंदिर की तरह है जहां हमने आज एक तरह से प्राण की है । अब यहां से संचालित होने वाले लोकतांत्रिक महायज्ञ में सभी को अपनी अपनी सहभागिता देनी है । उन्होंने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, विपक्षी पार्टियों देश को धर्म, जातियों, क्षेत्रों और समाजों में बांटने की राजनीति कर रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी वैचारिक ही नहीं, कल्याणकारी और विकास की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के लागू कर, देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं ।  इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *