धूमधाम से मनाया देवगोत मेला
उत्त्तरकाशी : जखोल गांव में धूमधाम से मनाया गया देवगोत मेला। सोमेश्वर देवता मंदिर में देवगोत मेला धूमधाम से मनाया गया। पट्टी के 22 गांवों के ग्रामीणों ने ढोल- 5 नगाड़ों के साथ मंदिर पहुंचकर – देवता के दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। भगवान सूर्य के उत्तरायण होने पर प्रत्येक वर्ष जखोल स्थित सोमेश्वर देवता के मूल थान में माघ देवगोत। मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में पंचगांई पट्टी के लिवाड़ी, फिताड़ी, सावणी, सटूड़ी एवं रेक्चा, धारा, पांव, सुनकुंडी समेत 22 गांव के लोग ढोल नगाड़ों के साथ इष्ट देवता सोमेश्वर पहुंचते हैं। मेले की शुरूआत देवता के मूल स्थान जखोल गांव से होती है। देवता के बजीर किशन रावत ने बताया कि सूर्य उत्तरायण पर्व से 15 दिनों तक सोमेश्वर महाराज जखोल में ही विराजमान रहेंगे। उसके बाद देवडोली, सावणी, सुनकुंडी सटूड़ी, पांव, सिरगा सौड़, सांकरी, सिदरी, कोटगांव समेत गांव-गांव में मेला होगा।