Fri. Sep 20th, 2024

24 करोड़ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

समाचार इंडिया/देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री भट्ट ने अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे लगभग 24 करोड़ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर ध्यान देने की निर्देश दिए साथ ही कहा कि बाहर आने वाले पर्यटक यहां की अच्छी छवि लेकर जाएं इसके लिए रेलवे स्टेशन भी सुंदर और आकर्षक होना चाहिए और उसकी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रहनी चाहिए। भट्ट ने कहा कि जल्द सभी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा प्रथम चरण में नैनीताल और उधम सिंह नगर के रेलवे स्टेशनों को लेकर तीव्र गति से कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *