Fri. Sep 20th, 2024

छह आईपीएस अफसरों के कामकाज में किया फेरबदल

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। शासन ने आज छह आईपीएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल किया है। इनमे कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनके पास प्रमोशन के बाद काम नहीं था। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा का कद बढ़ाते हुए उनको रेडियो व दूर संचार भी सौंप दिया गया है। अमित सिन्हा निदेशक विजिलेंस भी हैं। अपर पुलिस महानिदेशक डा.वी मुरुगेशन को अपराध अनुसन्धान दिया गया और पुलिस रेडियो उनसे हटा दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा से कार्मिक और पीएसी हटा दिया। उनके पास अब पीएचक्यू का कामकाज रह गया है। हाल ही में पदोन्नत हुए अरुण मोहन जोशी हो पीएसी एटीसी, अनंत शंकर को कार्मिक और राजीव स्वरुप को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। पीपीएस प्रकाश चन्द्र को आईआरबी बटालियन-2 से हटा के हल्द्वानी का अतिरिक्त एसपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *