Sun. Nov 10th, 2024

पूरा विश्व रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखेगा: अजय भट्ट

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने अयोध्या स्थित भगवान श्री राम के भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कहा कि यह सदियों बाद ऐतिहासिक क्षण आया है जब पूरा ब्रह्मांड मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। भट्ट ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि अपने इस जीवन में भगवान श्री रामचंद्र जी को विराजमान होते हुए देख रहे हैं पिछले 500 वर्षों में हमारी कई पीढियां के बलिदान संघर्ष तब और तपस्या के बाद आज यह गौरवशाली पल आया है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि करोड़ों करोड़ों सनातनियों के साथ ही पूरा विश्व भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखेगा। इस दिन के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया, 21वीं सदी में कार सेवकों के बलिदान और लाखों लोगों के संघर्ष की बदौलत करोड़ों करोड़ों सनातनियों के आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को देखकर आज हर कोई स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहा है। भट्ट ने कहा कि यह भी प्रभु श्री राम की कृपा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर का शिलान्यास हुआ आज भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी प्रधानमंत्री के हाथों होगी। यह सब भगवान श्री रामचंद्र जी की ही कृपा से हुआ है। भट्ट ने कहा कि आज भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रहने वाले सनातनियों के घर में उत्सव का माहौल है हर गरीब से गरीब और अमीर से अमीर हर घर में भगवान श्री रामचंद्र जी के इस उत्सव को मनाया जा रहा है। आज विश्व के कोने-कोने पर रह रहे करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की जुबान पर श्री राम का नाम है राम ही राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *