Fri. Sep 20th, 2024

पुलिस ने बरामद की चोरी की मोटरसाइकिल

logo

समाचार इंडिया/रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के हाथ एक माह में दूसरी बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी के गैंग सहित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार मोटर साईकिल चोरी घटनाओं की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिन पर अंकुश लगाये जाने के लिए एवं पंजीकृत अभियोगो के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी रुडकी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुड़की आरके सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी कैमरो के साथ साथ मैनुअल पुलिसिंग करते हुये वाहन चोरो को पकडने के लिये जाल बिछाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका कलियर रोड पर एक मोटर साईकिल को 5000 रूपये में बेचने की बात लोगों से कर रहा है, जिसे पुलिस टीम द्वारा एक चोरी की मोटर साईकिल सहित दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर बताया कि उसने रुडकी क्षेत्र से 4 मोटर साईकिल व 1 मोटर साईकिल मंगलौर क्षेत्र से चोरी की थी। 2 मोटर साईकिल को 4500-4500 रूपये में दो ब्यक्तियों को बेचने की बात बतायी गयी तथा 2 मोटर साईकिल उसके द्वारा मेला पार्किंग कलियर में खडी करना बताया गया। इसकी निशानदेही पर दो चोरो को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संदीप उर्फ फौजी पुत्र शंकर निवासी ग्राम मेहवडकला थाना कलियर हरिद्वार, नीटू पुत्र कुलवन्त निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथऱी हरिद्वार, विधि उल्लंघन कर्ता किशोर उम्र १३ वर्ष बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *