Fri. Sep 20th, 2024

प्रेमनगर क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन फानन में पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये स्थिति को काबू में किया। देर शाम इस मामले में कानूनी कार्रवायी शुरू कर दी गयी है। गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कायरें में लगी है। क्लोरीन गैस का सिलेंडरों के रखे जाने वाले स्थान की जांच की जा रही है। आज तड़के सुबह थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना के संबंध में स्पेशल टीमों को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्यो का जायजा लिया तथा अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबांध् में विस्तृत जांच की जा रही है। बाद में क्लोरीन गैस रिसाव मामले में प्लट स्वामी तथा प्लाट के केयरटेकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किआ गया है। थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत झाझरा में क्लोरीन गैस सिलेंडरो में हुए रिसाव की घटना में प्लट स्वामी दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी निर्भय नगर, आगरा , केयरटेकर नरेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी ब्रहमपुरी टेल नगर की लापरवाही सामने आने  पर  मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *