Fri. Sep 20th, 2024

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ एनएसएस शिविर

समाचार इंडिया/टिहरी। राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हो गया हैं। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी मयंक चावला अति विशिष्ट अतिथि गोद सेवा फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र लिंगवाल विशिष्ट अतिथि उप निरीक्षक सत्यों अमित नेगी, जिला सहकारी बैंक मरोड़ा प्रबन्धक शशिकांत गुसाईं, अनिल हटवाल, दिनेश उनियाल, पीटीए अध्यक्ष सुरेंद्र हटवाल, पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य एससी बडोनी थे। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर की और अतिथियों का फूलमाला व बैज लगाकर स्वागत किया तथा स्वयंसेवियों ने सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत, लोक नृत्य आदि से अतिथियों का मनमोहित किया। मयंक चावला ने एनएसएस शिविर संचालक को एक कम्प्यूटर भेंट किया वही गोद सेवा फाउंडेशन की तरफ से जरूरत मंद बच्चों को सूज, स्वेटर व जैकेट का वितरण किया गया। शिविर संचालक वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने सभी अतिथियों का ढोल दमुआ से स्वागत किया और कहा यह हमारी पुरानी संस्कृति है इससे हमारे बच्चों को रूबरू होने की जरूरत है ताकि ये लोग इसका अनुकरण कर सके। इस अवसर पर डॉ सोनी ने ऊषा देवी व सुमन दास को आमंत्रित किया था उन्होंने लोग गीत सुनाकर ढोल के थाप पर कार्यक्रम में पहुँचे अतिथि अपने आप को थिरकने से नही रोक पाए। शिविर के वेष्ट वर्कर तेजेन्द्र, भोजन व्यवस्था अंकिता और साउंड सिस्टम में अजीत रहे। प्रधानाचार्य एससी बडोनी ने कहा छात्रों का सर्वांगीण विकास करना विद्यालय व शिक्षक की एहमे भूमिका होती हैं ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का उत्तम चरित्र निर्माण होता हैं। कार्यक्रम में राजेंद्र रावत, मनोज सकलानी, रामस्वरूप यूनियाल, सूरज क्षेत्री, बिजला देवी, किरन सोनी, प्रतिमा लिंगवाल, बीना भंडारी, राधिका, अंकिता, शालू, ज्योति, स्वाति, शिवानी, रजनी, प्रतिमा, पायल, अंजू, रोहित, सचिन, हरेंद्र, रोहित सिंह, योगेंद्र आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *