Fri. Sep 20th, 2024

डीएम ने लोगों से की गर्म कपड़े दान करने की अपील

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की पहल पर जिला प्रशासन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए जनपदवासियों से अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करने की अपील की है। उन्होंने गरम कपड़े भेंट करने के लिए 18 00 18 02 5 25 पर फोन कर टीम को अपने घर बुलाकर उन्हें कपडे़ दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में भी कपड़े दे सकते हैं। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपने अनुपयोगी गर्म कपड़े जरूरतमदों के लिए भेंटकर जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भेंट किये गए कपड़ों को जरूरतमंदो तक पंहुचाया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर पिछले वर्ष भी यह अभियान चलाया था, जिसमें जनपद वासियों के सहयोग से 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरूषों, दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों तक पंहुचाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *