Fri. Sep 20th, 2024

उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। बागेश्वर जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले की तैयारी के तहत जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मेला स्थल के साथ ही अस्थायी दुकानों के लिए प्रस्तावित स्थलों का अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने नुमाईश मैदान में निरीक्षण करते हुए कहा कि मेले के दौरान जनता के लिए पर्याप्त स्थान रखा जाय। साथ ही मुख्य मंच को मजबूत और आकर्षित बनाने के साथ ही लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को नुमाईश मैदान मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल में लगने वाले स्टाल, झूले, चरखे, मंच, अस्थायी दुकानों के लिए प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण किया तथा कहा कि नुमाईश मैदान व अन्य स्थानों पर जनता के हितों का ध्यान रखा जाय व संपूर्ण मेला स्थल को भव्य तरीके से सजाया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उत्तरायणी मेले के लिए गठित सांस्कृतिक समिति के साथ बैठक की। जिसमें तय हुआ कि दिन के समय स्थानीय कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तथा रात्रि में स्टार नाइट आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश के बड़े कलाकारों को भी आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *