Fri. Sep 20th, 2024

प्र​शिक्षण ​शिविर का समापन

logo

समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग/ राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अ​भियान के तहत पंचायती राज विभाग विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत कुंडा-दानकोट में ग्राम पंचायत तड़ाग, लोदला, कोल्लू-भन्नू के ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्र​शिक्षण ​शिविर संपन्न हुआ। इस मौके पर पंचायत प्रतिनि​धियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में रुद्र हिमालय जन जागृति संस्था के मास्टर ट्रेनर विकास नौटियाल ने जनप्रतनि​धियों को विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन विषयों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत अ​धिकारी राजेश नौटियाल ने कहा कि ग्राम पंचायतें उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर अपना आ​र्थिक विकास और सामाजिक न्याय का ढांचा तैयार कर सकते हैं। कहा कि गांव में विकास कार्य तभी सफल होंगे जब सभी का सहयोग होगा। प्र​शिक्षण मेश्ग प्रधान बृजमोहन नेगी, गीता देवी, सरिता देवी, र​​श्मि देवी, देलब सजवाण, आरती देवी, नीलम नेगी, प्र​शिक्षक शुभम सेमवाल, ब्लॉक समन्वयक अरुण कुमार और सामजिक कार्यकर्ता मानवेंद्र कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *