Fri. Sep 20th, 2024

जनसमस्याओं का निस्तारण करना सभी का पहला दायित्व

logo

समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड सरकार में तैनात सचिव विनोद कुमार सुमन ने विभागीय अ​धिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि योजनाओं के संचालन में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उनके बारे में उन्हें जानकारी दी जाए। जिससे, समय पर निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण करना सभी का पहला दायित्व होना चाहिए। अगर, कोई परियादी किसी भी विभाग के कार्यालय में आता है, तो उसकी समस्या को ध्यान से सुने हुए उसके निस्तारण का हरसंभव प्रयास करें। विकास भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने सेवायोजन विभाग को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संबंधित प्र​शिक्षण को आधुनिक विषय पर हों। साथ ही प्र​शिक्षण में सॉफ्टवेयर, सोलर सहित अन्य विषय शामिल किए जाएं। उन्होंने जिले में बन रहे व तैयार हो चुके अमृत सरोवरों को पर्यटन के साथ-साथ मत्स्य पालन के उपयोग में लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में कूड़ा प्रबंधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आचार संहिता से पूर्व योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए बेहतर से बेहतर से बेहतर प्रयास करने को कहा। बैठक में डीएम ने अपणु आधार, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को बनाने के लिए जिले में ​​शिविर आयोजित करने के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *