Fri. Sep 20th, 2024

विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

समाचार इंडिया। टिहरी । जिला सभागार नई टिहरी में आजसचिव प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य सम्पति एवं प्रोटोकाल सचिव विनोद कुमार सुमन ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली उन्होंने विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। सचिव ने मनरेगा, डीआरडीए, उद्यान, कृषि, पेयजल, सेवायोजन, शिक्षा, पर्यटन, बाल विकास, पशुपालन, चिकित्सा विभाग के कार्यों प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टिहरी जिले में हुए विकास कार्यो पर सन्तोष व्यक्त करते हुए। कहा कि योजनाओं के संचालन में जो भी दिक्कतें आ रही है, उनका शासन स्तर से निस्तारित किया जाएगा। । उन्होंने आलू उत्पादन एवं कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कलस्टर बनाकर कार्य करने तथा प्लान बनाकर आगामी जिला योजना में प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।। उन्होंने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना के तहत जनपद में संचालित ट्रेनिग का ट्रेड जनपद द्वारा तय किया जायेगा। पर्यटन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार सम्भावनाए है।उन्होंने इसके और प्रचार -प्रसार करने की आवश्यकता है।
बाईट विनोद कुमार सुमन सचिव प्रशासन उत्तराखण्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *