Fri. Sep 20th, 2024

अब आसमान ने रखी जाएगी देहरादून की यातायात पर नजर

logo

समाचार इंडिया।देहरादून। अब देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था पर तीसरी आंख की पैनी नजर रहेगी। घंटाघर व आईएसबीटी के आसपास के ढाई किलोमीटर radius में सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बाईपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी । उक्त स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूस की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।
शुरुआती फेज में पुलिस कार्यालय देहरादून व आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से 2 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा । इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी। उक्त ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे उनके द्वारा भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस ड्रोन सर्विस का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही उक्त ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत मॉनिटरिंग की शुरुआत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *