Fri. Sep 20th, 2024

पांडव नृत्य देखते को उमड़े लोग

समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय से लगे पुनाड़ में आयोजित पांडव नृत्य में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रवासियों के साथ ही ध्याणियां भी इस अनुष्ठान में अपने परिवार सहित शामिल होकर आराध्य देवी-देवताओं और पांडवों का आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं।
पांडव चौक में पांडव नृत्य का आयोजन हो रहा है। अनुष्ठान में प्रतिदिन पुजारियों द्वारा सुबह भूमियाल देवताओं का आह्वान कर पूजा-अर्चना की जा रही है। दोपहर को ढोल-दमाऊं की थाप पर पांडव नृत्य में हनुमान, भीम, नारायण, युधिष्ठर, अर्जुन, सहदेव, नकुल, द्रोपदी अपने पश्वा पर अवतरित होकर अपने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य कर रहे हैं। पांडव नृत्य में महाभारतकालीन घटनाओं का नृत्य व गीत के साथ मंचन किया जा रहा है। पांडव नृत्य समिति के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, सचिव सुनील नौटियाल व कोषाध्यक्ष विक्रम कप्रवाण ने बताया कि 22 दिसंबर को पहला सिरोता, 23 को पांडवों का गंगा स्नान, 24 को दूसरा सिरोता हाथी पूजन और पांडवों की केदारनाथ यात्रा का मंचन होगा। जबकि 25 दिसंबर मोरी डाली कौथिग के साथ पांडव नृत्य का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *