Fri. Sep 20th, 2024

जनपदीय खेल महाकुम्भ शुरू

logo

समाचार इंडिया।उत्तरकाशी। जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वधान में सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला व मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर पहाड़ की पौराणिक सांस्कृतिक का स्कूली बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से गीत व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत की । इस मौके पर मुख्य अतिथि  क्षेत्रीय विधायक  ने कहा कि खेल विधायें प्रत्येक खिलाड़ी को जहां उत्साह पूर्वक खेलने के लिये प्रेरित करती है। वहीं न्याय पंचायत स्तर से ब्लाक ओर ब्लाक से जनपद स्तर का नाम प्रदेश व देश में रोशन करने के लिये प्रतिभागी पूरे जोश व दमखम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।  सरकार खेलों के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर यह आयोजन समय-समय पर करवाती आ रही है। इन आयोजनों के माध्यम से प्रतिभागियों के अन्दर छिपी प्रतिभा उजागर हो यही संन्देश यह खेल विधायें प्रदर्शित करती है। मैं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं कामना प्रदान करता हूं। तत्पश्चात जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने भी अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान करते हुये कहा कि खेलों के माध्यम से जहां खिलाड़ियों का बौद्विक व सर्वांणिक विकास होता है। वहीं खेल अनेक माध्यमों से हमें अनुशासन में रखना भी सीखता है। सभी खिलाड़ी उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें एवं जनपद का नाम प्रदेश स्तर रोशन करें। बता दें कि जनपदीय खेल महाकुम्भ में जनपद के 06 विकास खण्डों से आये बालक व बालिका वर्ग के अण्डर-14,17 व 19 के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आज अण्डर -14 ,17 व 19 बालक व बालिका वर्ग के एथलेटिक्स एवं अण्डर -17 बालक-बालिका वर्ग की खो-खो, कबड्डी एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी । सात दिनों तक चलने जनपदीय खेल महाकुम्भ में एथलेटिक्स, लम्बी कूद,ऊंची कूद, बाॅलीबाल, फुटबाल, कबड्डी,ताईक्वांडों, कराटे, जूडो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बास्केटबाॅल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने जानकारी देते हुये बताया कि यह प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लाक स्तर से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी वर्तमान में जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे है। जनपद में प्रथम स्थान पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन से खेलने को लेकर कहा । 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नौगांव ब्लाक के रोहित नेगी प्रथम, द्वितीय भटवाड़ी ब्लाक के राहुल राणा व तृतीय स्थान पर चिन्यालीसौड़ के आर्यन सिंह रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग में डुण्डा ब्लाक की दीया राणा प्रथम , द्वितीय स्थान पर नौगांव ब्लाक की हिमानी व तृतीय स्थान पर चिन्यालीसौड़ ब्लाक की सावित्री रावत रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *