Fri. Sep 20th, 2024

जीआईसी मथकुड़ी सैंण में आपदा से निपटने के गुर सिखाये

logo

समाचार इंडिया/नई टिहरी। जनपद के ब्लाक भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी सैंण में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के कार्मिकों ने आपदा का प्रशिक्षण देते हुए आपदा से निपटने के अहम गुर 318 लोगों को सिखाये। इस दौरान आपदा में सजग रहने की जानकारी देते हुए आपातकालीन नंबरों का समय पर उपयोग करने की हिदायत दी गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि डीएम मयूर दीक्षित ने निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्र के विद्यालयों में आपदा प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से दिया जा रहा है। ताकि आपदा में लोग बेहतर बचाव कर सकें। इसी क्रम में गुरुवार को जीआईसी मथकुड़ी सैंण में आपदा प्रबंधन विभाग ने छात्र-छात्राओं व स्टाफ सहित 318 लोगों को आपदा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां भी दीं गईं। इनमें आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गई। खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई। आपदा कर्मियों ने आपदा काल में नजदीकी आपदा प्रबंधन कर्मियों की त्वरित मदद लेने की आगाह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *