Fri. Sep 20th, 2024

केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

logo

सामाचार इंडिया/देहरादून। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत थराली ब्लॉक के बैनाली, गैरसेंण ब्लॉक के खेती, पोखरी ब्लॉक के कलसीर व नौली तथा जोशीमठ के ढाक में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को चयनित कर मौके पर योजनाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान पीएम किसान सम्मान के 12, केसीसी के 25, उज्जवला के 2, पेंशन संबंधी 6, पीएम आवास के 4 तथा राशन कार्ड के 2 आवेदन प्राप्त हुए। आगामी 08 नवम्बर को देवाल के सवाड और लौसरी, थराली के सुनाऊ मल्ला व कस्बीनगर, नारायणबगड के बैनोली व डांग्तोली, गैरसेंण के लखेडी, कोयलख व कांसुवा, कर्णप्रयाग के सुंदरगांव, धमधम व मजखोला, पोखरी के मसोली व सलना, नन्दानगर के लांखी व सरपाणी तथा जोशीमठ के लांमबगड में संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *