Fri. Sep 20th, 2024

पोलिंग बूथों पर  सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर मंथन

logo

रुद्रप्रयाग। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए जनपद की दोनों विस के पोलिंग बूथों पर जरूरी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने 1 जनवरी-2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए नियुक्त सुपरवाइजरों को निर्देश दिए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अ​धिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने सुपरवाइजरों को दोनों विस के किसी भी पोलिंग बूथ में परिवर्तन व संशोधन करने, बूथ में बिजली, पानी, शौचालय व रैंप आदि सुविधाएं जुटाने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी माध्यमिक एवं उच्च ​शिक्षण संस्थानों में 1 जनवरी 2024 तक 18 से 19 वर्ष आयु पूरी कर रहे छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रारूप 6 भरवाएं जाएं। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले की दोनों विस में जिन विद्यालयों एवं पंचायत भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट दें। साथ ही जिन मतदान केंद्रों की मरम्मत की जानी है, उसके बारे में चार दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *