Fri. Sep 20th, 2024

जनसमस्याओं को त्वरित हल करें अधिकारी : पाल

logo

समाचार इंडिया।बागेश्वर। ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत बागेश्वर जिले के बदियाकोट में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 40 शिकायतें पहुंचीं। जिसमे मोबाइल टावर लगाने, शिक्षकों की तैनाती की सबसे अधिक मांग उठाई गईं। शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजना की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। इस दौरान पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण में कटी भूमि का मुआवजा भी किसानों को दिया गया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या दूर कर रही है। अधिकारी सरकार की मंशा पर खरा उतरें। राइंका बदियाकोट में आयोजित शिविर में मोटर मार्गों, स्वरोजगार, शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य तथा आजीविका से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण में कटी नाप भूमि के मुआवजे के चैकों, महालक्ष्मी किट व मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के चैको का वितरण किया गया। इसके अलावा विकलांग प्रमाण पत्र बनाए, साथ ही शिविर आए सभी क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया। शिविर के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मल्ला दानपुर के समस्त ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के साथ केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। वही जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *