Fri. Sep 20th, 2024

23 नवम्बर से आरंभ होगी भारत संकल्प यात्रा

logo

सामाचार इंडिया/बागेश्वर। आगामी 23 नवम्बर से बागेश्वर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ होगी। विकास यात्रा के लिए 10 प्रचार रथ आवंटित हुए है जो 22 नवम्बर कों विकास भवन में पहुंचेंगे तथा 23 नवंबर को ग्राम पंचायतों की ओर रवाना किए जाएगें। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि जनपद में 10 प्रचार वाहन आएंगे जो 402 ग्राम सभाओं मे भ्रमण कर योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मे भारत सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के संतृत्तिकरण के लिए लक्षित लाभार्थियों से गांव-गांव जाकर पहुंच बनाकर जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए योजनाओं का लाभ मौके पर दिया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अपने ब्लॉक, न्याय पंचायत, ग्राम स्तर के अधिकारियों- कर्मचारियों कों गांव में लगे शिविर में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रत्येक विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ ही लाभार्थियों को मौके पर लाभ पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *