बद्रीनाथ में गिरे बर्फ के फाहे
समाचार इंडिया।गोपेश्वर। बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हुई है इसके बाद चारों ओर खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है वहीं दीपावली धनतेरस और लक्ष्मी पूजा अर्चना के लिए बद्रीनाथ धाम को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है पूरे देश में जहां दीपावली के पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है वहीं पवन धाम बद्रीनाथ में भी इस पर्व पर बद्रीनाथ मंदिर को समिति की ओर से सजाया जाता है और दीपावली के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पर्व पर साक्षी बनते हैं
बसवारी के बाद बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है तापमान में गिरावट आने के बाद नगर पंचायत बद्रीनाथ की ओर से अलाव की व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि धाम में रहने वाले और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।