धनतेरस पर बाजारों में रौनक
समाचार इंडिया। देहरादून। प्रदेश में धनतेरस पर बाजार गुलजार रहे। लोगों ने इस अवसर पर जमकर खरीदारी की। हरिद्वार में भी ख़रीदारों की भीड़ उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। धनतेरस पर बाजारों में अच्छी खासी रौनक रही और लोगों ने जमकर खरीदारी करी इसके अलावा लोगों ने सोने चांदी के आभूषण और घरों के लिए बर्तन आदि की भी खरीदारी की ।
घरों को सजाने और जगमगाने के लिए लोगों ने मिट्टी के बने खिलौने और मिट्टी से बने दीपक की भी खरीदारी करी लोगों का कहना है कि भारत में बने मिट्टी के खिलौने की खरीदारी कर वह संदेश देना चाहते हैं कि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे और प्रधानमंत्री के संदेश लोकल फार वोकल को भी सरकार करें ताकि वातावरण में किसी तरह का प्रदूषण न हो और अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार मिले । दीपावली को देखते हुए पुलिस ने भी चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है । सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात करके यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
।