बाबा केदार के दर पर पहुंचे राहुल गांधी
समाचार इंडिया।रुद्रप्रयाग। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे । हेलीपैड से मंदिर परिसर तक उन्होंने लोगों से गर्मजोशी के साथ भेंट की। वह मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन (काबरा निकेतन) पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम करेंगे। वह भगवान केदारनाथ की सायंकालीन आरती में शामिल हुए। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि तीर्थपुरोहित समाज ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया । वह सोमवार को केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के पूजा-अर्चना कर दर्शन करेंगे।