Sun. Sep 22nd, 2024

धामी ने ड्रग्स फ्री देवभूमि पर समीक्षा की

logo

समाचार इंडिया/बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीसी के माध्यम से गड्ढा मुक्त सड़क मार्गो की स्थिति, मानसखंड, प्रशासनिक कार्यो के सरलीकरण के साथ ही ड्रग्स फ्री देवभूमि पर समीक्षा की। कहा कि सुगम व सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है। जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सड़कों की मरम्मत व अनुरक्षण के साथ ही गड्ढा मुक्त का कार्य किसी भी स्थिति में 30 नवंबर तक शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट स्थिति एनएसआई में वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सीएम ने कहा कार्यो को एक-दूसरे पर थोपने के बजाय विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे। मंडलायुक्त कार्यो पर निरंतर फालोअप लेना सुनिश्चित करें। कार्यो के प्रति अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्यो पर लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
ड्रग्स उन्मूलने के लिए पुलिस को स्वंय सेवी संस्थाओं, रामलीला कमेटियों व नागरिक संगठनों को साथ में लेते हुए जन जागरूकता अभियान चलाना होगा। लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।मानसखंंड के तहत प्रस्तावित कार्यो की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सड़क मार्गो की स्थिति के साथ ही अन्य जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *