Sun. Sep 22nd, 2024

कोटद्वार में 26 दिसम्बर से अग्निवीर भर्ती रैली

logo

समाचार इंडिया/कोटद्वार। कोटद्वार में नवम्बर ( 26 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2023 तक में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई। कर्नल पारितोष मिश्रा, डॉयरेक्टर रिक्रूटिंग, सेना भर्ती कार्यालय, लैंसडौन द्वारा भर्ती को लेकर कोटद्वार प्रशासन को पूर्व में कोटद्वार में हुई भर्तियो में हुई दिक्कतों से सबक लेते हुए नए दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। कर्नल परितोष मिश्रा, डॉयरेक्टर रिक्रूटिंग, सेना भर्ती कार्यालय, लैंसडौन द्वारा पूर्व में हुई भर्ती रैलियों के वर्तमान में होने वाली तैयारियों के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि इस बार भर्ती रैली दिनांक- 26 नवम्बर 2023 से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रस्तावित की गयी है। साथ ही अवगत कराया गया कि भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा माह अप्रैल में करायी जा चुकी है, जिस कारण इस बार अभ्यर्थियों की संख्या में विगत वर्षों की अपेक्षा दिनांक 26 नवम्बर को 750, 27 नवम्बर को 1200 एवं 28 नवम्बर को 1300 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। 1- शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सेना भर्ती में प्रत्येक दिन लगभग 1000-1200 (अभ्यर्थी / अभिभावक सहित ) अभ्यर्थियों के भर्ती स्थल पर पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत भर्ती स्थल पर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ली जाये। साथ ही भर्ती से पूर्व पुलिस ब्रिफिंग कर ली जाय। फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर दूसरे व्यक्तियों के नाम पर भर्ती होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए तथा अन्य अवैधानिक कार्यों के बचाव हेतु।समुचित व्यवस्था/ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की व्यवस्था, हंगामा / उपदन आदि करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने तथा अभ्यर्थियों में किसी प्रकार का विरोध आदि होने की स्थिति के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के बीच सादी वर्दी में पुलिस बल / एल0आई0यू0 की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाय। विगत वर्ष में हुई भर्ती के दौरान आर्मी गाउण्ड के पास आबादी क्षेत्र में भवनों की छत पर चढ़कर शरारती तत्वों के द्वारा वीडियोग्राफी, फोटो आदि बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की गयी थी। गाउण्ड के पास बने भवनों में रैली से पूर्व भवनों का सघन चेकिंग अभियान चलाये जाना सुनिश्चित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *