Sat. Sep 21st, 2024

कूड़ा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें

logo

समाचार इंडिया। उत्त्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि नगर निकायों के द्वारा स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबंधन हेतु की जाने वाली कार्यवाही पर अब उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित समिति भी नजर रखेगी। पहले चरण में जिला मुख्यालय पर इस व्यवस्था को लागू कर दस ऐसे संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखी जाएगी जहां पर बड़ी मात्रा में कूड़ा फेंका जा रहा है। हर सप्ताह इन जगहों की सफाई से पहले व बाद की जिओ टैग की गई तस्वीरें लेकर सफाई व्यवस्था व कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए की पालिका द्वारा की गई कार्रवाईयों का अनुश्रवण किया जाएगा।जिला गंगा समिति की बैठक के मौके पर जिलाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नगर निकायों को डोर टू डोर कूड़ा संग्रह एवं स्रोत पर ही कूड़े की छटाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके लिए निकायों को कूड़ा संग्रह वाहनों का रूट चार्ट व टाईम टेबल पस्तुत करने की हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा फैलाने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई कर अधिकाधिक चालान वसूलने की कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने नगर पालिका चिन्यालीसौड़ तथा नगर पंचायत गंगोत्री को छोड़कर अन्य निकायों द्वारा चालान की कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित ईओ को चेतावनी निर्गत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में खेती में रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के प्रयोग को रोकने के लिए किए गए उपायों के साथ ही सीवेज प्रबंधन और गंगा नदी में प्रदूषण की रोकथाम का लेकर की गई कार्रवाईयों की भी समीक्षा कर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में खाली प्लास्टिक बोतलो व पैकेजिंग को एकत्र करने के लिए शुरू किए गए डिपोजिटरी रिफंड सिस्टम (डीआरएस) की समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने इस परियोजना को संचालित करने वाले संगठन रिसाईकल के प्रतिनिधियों को हिदायत दी कि धामों व इससे लगे मार्गों पर पैकेजिंग बोतलों आदि पर क्यूआर कोड लगाकर बिक्री करने और वापसी पर निर्धारित धनराशि की वापसी की इस व्यवस्था को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाय। स्थानीय विक्रेताओं को खाली बोतलों के कलेक्शन प्वाइंट का काम देने का प्रयास भी किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *