Thu. Jan 23rd, 2025

जनसमस्याओं को तुरंत हल करें अधिकारी

logo

समाचार इंडिया। बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में मासिक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभी से राजस्व वसूली में तेजी लाएं, तांकि वार्षिक लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। बड़े बकायेदारों पर नकेल कसें। उन्होंने समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न अभियोगों में समयबद्ध ढंग से विवेचना पूर्ण कराने के साथ ही पुराने प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश पुलिस को दिए। उन्होंने राजस्व व नियमित पुलिस को विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, नोटिस, वांरट आदि की व्यक्तिगत तामिली का प्रयास करने के निर्देश दिए, तांकि संबंधितों के न्यायालयों में उपस्थित होने से वादों के निस्तारण में गति आ सके। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निरंतर प्रवर्तन कार्य में वृद्धि लाने, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को राजस्व में वृद्धि लाने के साथ ही यातायात नियमों का पालने कराने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग व तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करें। उपजिलाधिकारी, पुलिस, परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से टीम बनाकर छापेमारी करें। उन्होंने राज्यकर विभाग को जीएसटी वसूली बढ़ाने को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अभिहित अधिकारी को आगामी त्योहारों के मद्देनजर असुरक्षित खाद्य पदार्थ के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए को कहा। जिला पूर्ति अधिकारी को सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों, डीजल, पेट्रोल पंपों तथा गैस वितरण प्रणाली पर प्रभावी निगरानी रखने व नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी अधिकारी निर्धारित समय पर कार्य सम्पादित करने के लिए व्यक्तिगत ध्यान दें, तांकि अधिनियम की व्यवस्था के तहत आम नागरिकों को सेवाओं का समुचित लाभ ससमय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *