पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का समापन
समाचार इंडिया। नई टिहरी। टिहरी के कोटी कॉलोनी मे स्थित पर्यटन विभाग की 10 दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण मे पिथौरागढ, बागेश्वर, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, टेहरी, चमोली जनपद के 15 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 3 बलिकाएं ने हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है . यह कोर्स देश की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग संस्था के द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षण मे सभी 15 युवाओं ने ग्राम कुठठा से कोटि कॉलोनी तक लगभग 10 से 15 मिनट तक की अनेक उडानो का अनुभव प्राप्त किया.
उत्तराखंड के युवाओं को पैराग्लाइडिंग में रोजगार से जोड़ने व उत्तराखंड के टेहरी को देश मे प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिये सचिव पर्यटन उत्तराखंड श्री सचिन कुर्वे के विशेष प्रयासों के तहत उत्तराखंड मे प्रथम बार ब्रहद् स्तर पर बेसिक पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षणो से लेकर टेंडम पैराग्लाइडिंग pilot तक के प्रशिक्षण आयोजित कराये जा रहे है।