Thu. Jan 23rd, 2025

अमित शाह बोले, जोशीमठ के लिए 1845 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत

समाचार इंडिया। देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने   जोशीमठ आपदा को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श कर जानकारी प्राप्त की। शाह ने कहा कि  जोशीमठ के लिए  1845 करोड़ की सहायता राशि मंजूर की गई है, उन्होंने बताया  कि इसमें 1464 करोड़ का केंद्रीय अंश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने आपदाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम लागू करने के भी निर्देश दिए । सचिव आपदा प्रबंधन ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि  कि राज्य द्वारा मल्टी हज़ार डस अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है और इसके लिए 118 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया गया है । इस योजना को विश्व बैंक के द्वारा पोषित किया जाएगा।केंद्रीय गृह मंत्री ने निर्देश दिये गये कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित शहरों में जो भवन निर्माण होंगे उनके लिए ईको फ्रेंडली और सतत विकास की अवधारणा के अनूरूप हों, ऐसी भवन उपविधियाँ बनाई जायें । पर्वतीय क्षेत्रों में वर्तमान में स्थित शहरों के बाबत पूछे जाने पर सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा अवगत कराया गया कि इनका टोपोग्राफिकल, जिओटेक्निकल, जीओलॉजिकल, ज्योग्राफिकल तथा मिट्टी, पानी, कैरिंग कैपिसिटी को लेकर समस्त शहरों का अलग अलग परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के उपरांत परिणाम आएंगे उनके हिसाब से सबके लिए अलग अलग नियम और विधियां बनाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *