Sun. Sep 22nd, 2024

प्रदेश में 1.50 लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर किया जा रहा कार्य: धामी

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। अगले माह राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साल के अंदर 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री के इस विजन को साकार करने में हम भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को भी जी 20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर मिला। जी 20 के सफल आयोजन से हमें भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की प्रेरणा मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के आधारभूत ढांचे को विकसित करने में भी औद्योगिक निवेश अत्यंत आवश्यक है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हमने उत्तराखंड में ’’ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 1.50 लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। सरकार ने मजबूत नीतिगत ढांचे में निवेशक हितेशी नीतियां बनाने के लिए विगत 4 माह में 27 से अधिक नीतियों को बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ हमारा प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण, ऑटो कम्पोनेन्ट विनिर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में निवेश के लिए औद्योगिक जगत का एक पसंदीदा स्थल भी है। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटि आदि पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का करार हुआ। जे एस डब्लयू नियो एनर्जी कंपनी अल्मोडा में 2 स्व-पहचान वाली 1500 मेगावाट क्षमता के पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करेगी। इस योजना से लोगों को पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा साथ ही 1 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *