Mon. Sep 23rd, 2024

सफल रेक्स्यू होने पर वन विभाग व गौण्डार के ग्रामीणों का किया आभार व्यक्त

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की यात्रा से लौटने के बाद गौण्डार – मदमहेश्वर पैदल मार्ग पर खटारा – नानौ के मध्य विगत 28 सितम्बर को भटके तीर्थ यात्री का केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग केदारनाथ ऊखीमठ रेंज व गौण्डार के ग्रामीणों द्वारा सफल रेक्स्यू किया गया है। रेक्स्यू के अन्तिम चरण में डी डी आर एफ व एस डी आर एफ भी रेक्स्यू स्थल पर पहुँच गया था। यात्री का सफल रेक्स्यू होने पर प्रधान गौण्डार बीर सिंह पंवार ने वन विभाग व गौण्डार के ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार विगत सितम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में कोलकाता के 12 तीर्थ यात्रियों का दल मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव पहुंचा था , दूसरे 6 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों का दल मदमहेश्वर धाम के लिए रवाना हुआ तथा मदमहेश्वर यात्रा के बाद चार तीर्थ यात्री निर्धारित समय पर रासी गाँव पहुंच गये थे तथा दो यात्री पीछे छूट गये थे! 28 सितम्बर को चन्द्रनगर कोलकाता निवासी 53 वर्षीय राजीव मदमहेश्वर यात्रा पैदल मार्ग पर खटारा – नानौ के मध्य रास्ता भटककर मधुगंगा के किनारे पहुंच गया तथा उसके सामने विकट समस्या खड़ी हो गयी। राजीव का दूसरा मित्र जब रासी गाँव पहुंचा तो राजीव के भटकने की सूचना उसने वन विभाग स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के वन दरोगा महेन्द्र सिंह नेगी, वीट अधिकारी आशीष रावत व स्थानीय ग्रामीण सन्दीप पंवार ने ढूढ खोज शुरू की मगर अन्धेरा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। 29 सितम्बर को केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ऊखीमठ रेंज की टीम के साथ ही गौण्डार के प्रधान बीर सिंह पंवार, हर्षवर्धन पंवार, दीपक पंवार, विजय पंवार सन्दीप पंवार व राहुल पंवार द्वारा मधुगंगा के किनारे सर्च अभियान शुरू किया तो मदमहेश्वर धाम जाने वाले अन्य तीर्थ यात्री के कैमरे की मदद से उन्हें मधुगंगा के किनारे हलचल होने का पता चला तो वन विभाग व ग्रामीणों द्वारा रेक्स्यू शुरू किया गया। वन विभाग व गौण्डार के ग्रामीणो द्वारा लगातार रेक्स्यू अभियान जारी रखने के बाद शनिवार रात 11 बजे वन विभाग, ग्रामीणों व स्थानीय प्रशासन की मदद से भटके तीर्थ यात्री राजीव को गौण्डार गांव पहुंचाया गया। रविवार को गौण्डार गांव में उन्हें उपचार देने के बाद समाचार लिखे जाने तक रासी गाँव पहुंचाया जा रहा था। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि राजीव स्वस्थ है तथा वन विभाग, स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा उनकी हर सम्भव मदद की जा रही है। प्रधान गौण्डार बीर सिंह पंवार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशलमीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है जो कि सरासर गलत है।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *