Mon. Sep 23rd, 2024

दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। नैनीताल में समसामयिक न्यायिक विकास और न्याय प्रणाली को विधि एवं प्रोद्योगिकी के माध्यम से सुदृढ करना विषय पर आज से दो दिवसीय उत्तर क्षेत्र-1 का क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू हो गया है। इसका आयोजन उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा उत्तराखण्ड न्यायिक और विधि अकादमी एवं राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के तत्तवाधान में किया गया है। इस सम्मेलन में उच्चतम न्यायालय से 7 न्यायाधीश भी शिरकत कर रहे हैं। राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सर्वाेच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ संगोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम को पांच सत्रों में बांटा गया है और इस दौरान न्यायिक व्यवहार के तत्व, निर्णय लेखन, ई-कोर्ट परियोजना का अवलोकन और प्रभावी न्यायिक प्रशासन के लिये उभरती और भविष्य की तकनीक विषय पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के चलते भवाली और नैनीताल में आज और कल यातायात प्रभावित रहेगा। नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 7 से 8 बजे तक और कल सुबह 9 से 10 बजे तक होटल कंट्री इन भीमताल से लेकर नैनीताल हाई कोर्ट तक यातायात प्रभावित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *