Mon. Sep 23rd, 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। उत्त्तरकाशी जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक अक्टूबर को होने वाले देशव्यापी स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख एक घण्टा‘ को जिले में वृहद स्तर पर संचालित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय में 22 स्थानों के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 सौ 52 स्थानों पर यह अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिलास्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों की जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। उधर, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पिथौरागढ़ के सीमान्त गांव सेला में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने गांव के आम रास्तों, सार्वजनिक स्थलों और सामुदायिक भवनों के परिसरों में सफाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *