Mon. Sep 23rd, 2024

जागरूकता रैली निकाली

logo

समाचार इंडिया।अल्मोड़ा। एस.एस.बी. सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । अल्मोड़ा _रानीखेत सीमान्त मुख्यालय, एस.एस.बी, रानीखेत के महानिरीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में रानीखेत के सम्माननीय नागारिक तथा एस.एस.बी. जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया। यह रैली सोमनाथ ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर रानीखेत बाजार, होते हुए जय जवान जय किसान चौराहे पर समाप्त हुई। जिसमें स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया तथा सभी को 01 अक्टूबर 2023 के दिन एक तारीख एक घंटा, एक साथ श्रमदान के उद्देश्य से जागरूक किया गया जो भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी आयोजन होगा, जिसको पूरे देश में वृहद रूप से मनाया जायेगा । इस मौके पर डॉ. ओ बी सिहं, उप महानिरीक्षक, डॉ एस0एन0 सिंह कमांडेंट, श्री राम प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री एच0एस0 बिष्ट, श्री दीपक कुमार, श्री कोमल चन्द्र जोशी उप कमांडेंट, श्री नरेन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट, एस.एस.बी. जवानों एवं स्कूलों के बच्चों ने पूरी भागीदारी के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली में बढ चढ कर हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *