Mon. Sep 23rd, 2024

जन प्रतिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं से सदन को कराया अवगत

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। क्षेत्र पंचायत मंदाकिनी (अगस्त्यमुनि) की बैठक ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित की गई। इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क, पानी, शिक्षा, बिजली, मुआवजा सहित अपने-अपने क्षेत्र की अन्य समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी। बुधवार को क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक में सदस्य जिला पंचायत सिल्ला बामणगांव कुलदीप सिंह कंडारी ने प्राथमिक विद्यालय कमसाल का भवन क्षतिग्रस्त की मरम्मत करवाने की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने राजकीय इंटर काॅलेज मणिगुह के क्षतिग्रस्त भवन होने से नया भवन स्वीकृत कराने की मांग की। कांडई की प्रधान हेमा कांडपाल ने क्षेत्र में पेयजल पाईप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल लाइन को दूरस्त करने की मांग की। प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली ने बर्सिल-बमोली मोटर मार्ग डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत कराने की मांग की। चैकी वर्सिल के प्रधान गंगा सिंह ने प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त शिक्षक तथा ग्वेफड़ के प्रधान लीला सिंह ने राइकाॅ में कनिष्ठ सहायक की तैनाती की मांग की। चैकी वर्सिल के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में छतों के ऊपर से विद्युत तारों व क्षेत्र पंचायत सदस्य स्यूपुरी गौरव लाल ने विद्युत बिल के अधिक आने, भटवाड़ी सुनार के प्रधान देवी लाल ने स्यालसौड़ में विद्युत कनेक्शन, क्वल्ली के प्रधान सुमन देवी ने बरसात में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने, आगर के प्रधान दलेव सिंह ने दशज्यूला में झूलते तारों, जग्गी कांडई के प्रधान देवेंद्र सिंह ने विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर परिवर्तित करने तथा मरोड़ा के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने छतों के ऊपर से झूलते विद्युत तारों के संबंध में शिकायत दर्ज की। कंडारा के ज्योति देवी ने कंडारा से गैर मोटर मार्ग डामरीकरण करने तथा जयकंडी के प्रधान वंदना देवी ने जावरी से जयकंडी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने के संबंध में शिकायत दर्ज की। इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख श्रीमती विजया देवी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि विकास हेतु जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक है तभी क्षेत्र का चहुमुखी विकास संभव है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को दूरस्थ क्षेत्र से आकर अपनी समस्याओं से सदन को अवगत कराया है उन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी तरह से कोई विलंब या ढिलाई न बरती जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट द्वारा किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत  सुमंत तिवारी, ज्येष्ठ उपप्रमुख सुभाष सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख शशि सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *