Mon. Sep 23rd, 2024

जाम के कारण प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। ऊखीमठ मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगना आम बात हो गयी है। मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगने से यातायात का जिम्मा सम्भाले पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार की यातायात व्यवस्था होमगार्ड व पीआएडी के हवाले छोड़ने से आये दिन यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। बाजार में घन्टों जाम लगने का मुख्य कारण सब्जी की सप्लाई करने वाले बडे़ ट्रक व प्रसाद योजना के तहत बनी पार्किंग संचालन न होना माना जा रहा है।

मुख्य बाजार में जाम का आलम यह है कि कई बार तहसील प्रशासन के उच्चाधिकारी भी घन्टों जाम में फसने के कारण जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठकों में उन्हें घन्टों विलम्ब से पहुंचना पड़ता है। पुलिस प्रशासन, जीप टैक्सी यूनियन व व्यापारियों की सयुंक्त बैठक में हमेशा जाम का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहता है मगर लम्बा अर्सा व्यतीत होने के बाद भी शहरवासियों को जाम से निजात नहीं मिल पायी है। तहसील प्रशासन के सहयोग से फिलहाल निजी भूमि पर अस्थायी पार्किंग का निर्माण करने की कवायद शुरू तो कर दी गयी है तथा भविष्य में यह अस्थायी पार्किंग बनने से शहर वासियों को घन्टों लगने वाले जाम से कितनी निजात मिलती है यह तो भविष्य के गर्भ में है मगर वर्तमान समय में मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगने से पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करने के साथ ही व्यापारियों का व्यापार खासा प्रभावित हो रहा है।

व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् का कहना है कि मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगना नगर पंचायत की उदासीनता को दर्शाता है क्योंकि प्रसाद योजना के तहत बनी पार्किंग का संचालन आज तक नहीं है। नगर पंचायत द्वारा पार्किंग के लिए टेन्डर आमन्त्रित किये तो गयें थे मगर पार्किंग के टेन्डर भारी होने के कारण कोई भी व्यक्ति पार्किंग के टेन्डर लेने के लिए राजी नहीं है। उनका कहना है कि पुलिस थाने में स्टाफ की भारी कमी होने के कारण बाजार की यातायात व्यवस्था होमगार्ड व पी आर डी के भरोसे संचालित हो रही है इसलिए कई बार पुलिस अधीक्षक से पुलिस थाने में स्वीकृत सभी पदों के सापेक्ष में भरपाई की मां की गयी थी। प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी का कहना है कि तहसील प्रशासन व जीप टैक्सी यूनियन के सहयोग से निजी भूमि पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। अस्थायी पार्किंग का निर्माण होने के बाद बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिल सकती है।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *