Mon. Sep 23rd, 2024

एक सूत्रीय मांग को लेकर छात्रसंघ का कल से अनशन शुरू

logo

समाचार इंडिया/घनसाली। घनसाली विधानसभा की उच्च शिक्षा के एकमात्र केंद्र बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के प्रांतीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर छात्रसंघ द्वारा कल 20 सितंबर से महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर क्रमिक अनशन होगा। किस्तों में बाल गंगा महाविद्यालय के अध्यक्ष एस्ट्रोश जिसने एक विज्ञप की जारी करके बताया है कि विद्यालय क्रमांक को लेकर के विभिन्न पहलुओं पर मांगे प्रेषित की गई किंतु उसे पर कोई गौर नहीं हुआ जिसके चलते आज कार्मिक अनशन की शुरुआत की का फैसला लिया गया है। आपको बताते चलें कि बालगंगा महाविद्यालय में हर साल विधानसभा घनसाली एवं प्रतापनगर की लगभग 15 न्याय पंचायतों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए विशेषकर बालिकाएं आते हैं किंतु संसाधनों के अभाव में संचालित हो रहे इस महाविद्यालय के प्रांतीयकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है और इसी ऐवज में महाविद्यालय के राजकीयकरण की प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा घोषणा भी की जा चुकी है। किंतु महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा राजकीयकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही में सहयोग न किए जाने के कारण अभी तक प्रांतीयकरण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई है। जिसको देखते हुए अब छात्रसंघ ने आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है। छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट ने विद्यालय के छात्रों व सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं भिलंगना के क्षेत्रवासियों से इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का निवेदन किया है।छात्रसंघ का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय से महाविद्यालय के राजकीयकरण के लिए महाविद्यालय प्रशासन तथा प्रबंधन समिति को कार्यवाही करने के निर्देश पत्राचार के माध्यम से प्राप्त हुए हैं किंतु लंबा समय बीत जाने पर भी महाविद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन समिति द्वारा प्रांतीयकरण के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है,जिस कारण छात्रसंघ को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *