Mon. Sep 23rd, 2024

राज्यवासियों के वोटर कार्ड से बनेंगे आयुष्मान

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। जिन राज्यवासियों के पास राशन कार्ड नहीं है या बन नहीं पाए हैं। उन्हें भी आयुष्मान का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके आयुष्मान कार्ड  मतदाता परिचय पत्र से बनाए जाएंगे। यह सुविधा सिर्फ राज्य के निवासियों को ही मिल सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस संदर्भ में विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है और जल्द ही इसे  मंत्रिमंडल के बैठक में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग  पांच लाख लोग राशनकार्ड न होने से आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इससे पहले आयुष्मान भव योजना के तहत 25 लाख ऐसे लोगों के कार्ड बनाये जाएंगे, जिनके राशन कार्ड हैं लेकिन उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव में लगने वाले स्वास्थ्य मेलों में लगभग 30 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का आभा आईडी भी बनाई जाएगी। ऐसा होने के बाद गांव को आयुष्मान गांव घोषित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि आयुष्मान भव योजना के तहत लगने वाले आयुष्मान मेलों के दौरान राज्य के हर गांव में कैंसर, एनीमिया, टीबी, कुष्ठ, कैल्शियम समेत एक दर्जन जांचें मुफ्त कराई जाएंगी। साथ ही मरीजों को दवाई देने के साथ आगे का इलाज शुरू कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *