Mon. Sep 23rd, 2024

कार्यशाला को लेकर किया मंथन

logo

समाचार इंडिया। हल्द्वानी। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने बताया कि आगामी 18 सितम्बर 2023 को एबीपीजी कालेज हल्द्वानी में विभाग के कार्मिकों एवं विक्रेताओं को प्रशिक्षित किये जाने के लिए जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) से विभागों में सामग्री क्रय करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में की जाने वाली खरीद के लिये यह एक गतिशील, स्वपोषित, प्रयोक्ता अनुकूल (User Friendly) पोर्टल है, जहाँ सामान्य प्रयोग में आने वाली वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की जा सकती है साथ ही सभी सरकारी विभागों तक विक्रेताओं की सीधी पहुँच के साथ न्यूनतम बाज़ार प्रयासों के साथ वन स्टॉप मार्केटप्लेस है। उन्होंने कहा कि उत्पादक द्वारा उत्पाद पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने के बाद सरकारी विभाग स्वयं प्रस्ताव करेंगे। राणा ने कहा कि जैम पोर्टल विशेष रूप से सरकारी खरीद-फरोख्त के लिये बनाया गया है। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि जेम पोर्टल से सम्बन्धित कार्याशाला में जनपद के समस्त विभाग, सार्वजनिक उपक्रम, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के साथ ही क्रेता एवं विक्रेता प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी मेे 18 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 1 बजे के मध्य कोषागार नैनीताल, उपकोषागार धारी,कोश्याकुटोली एवं बेतालघाट के आहरण वितरण अधिकारी प्रतिभाग करेंगे एवं अपराह्ल 2 बजे से 4 बजे के मध्य कोषागार हल्द्वानी, उपकोषागार रामनगर एवं कालाढूगी के आहरण वितरण अधिकारी प्रतिभाग करेेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *