हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत
समाचार इंडिया। रुद्रपुर।
हल्द्वानी राज्यमार्ग पर नमूना गांव के समीप एक मारुति वैन और बाइक की आपस मे भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार छह लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को रिफाकत अली (25), सराफत अली (62) और सुमित (22) बाइक से बाजपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हल्द्वानी की तरफ जा रही वैन से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि वैन सवार घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।