Mon. Sep 23rd, 2024

मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की अहम भूमिका

logo

समाचार इंडिया। बागेश्वर। विधानसभा उप निर्वाचन को तैनात पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ ही जोनल एवं सेक्टर मजिस्टे्रट को मास्टर ट्रेनरों द्वारा आज अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सावधानी पूर्वक संपादित करें, निष्पक्ष व शालीन आचरण बनाये रखें। उन्होंने कहा प्रात: समय से मॉक पोल कराये तथा निर्धारित समय से मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान प्रारंभ होने की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देंगे तथा प्रत्येक दो घंटे में पोल की सूचना भी नियमित पोल समाप्ति तक देंगे। उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाये रखे। बूथ के भीतर मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मतदान में लगे सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा एवं शालीनता से निर्वाचन कार्यो को संपन्न करायेंगे। उन्होंने कहा निर्वाचन दिवस पर निर्धारित समय प्रात: सात बजे से मतदान प्रारंभ कराएंगे तथा इससे पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर निर्वाचन कार्य करें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण निर्बाध मतदान संपन्न हो सकें।
रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने कहा सभी मतदान पार्टियां बूथ पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे तथा रात्रि विश्राम बूथ पर ही करना सुनिश्चित करेंगे, बूथ पर ही भोजन की व्यवस्था की गयी है, किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा मॉक पोल करते हुए मतदान समय से प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे, मतदान की सूचना अपने सेक्टर मजिस्टे्रट के साथ ही जिला कंट्रोल रूम को देंगे । किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट अथवा रिटनिर्ंग ऑफिसर को तत्काल बताएंगे, ताकि समस्या का समाधान शीघ्रता से हो सके। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्टे्रट अपने सेक्टर में संचरण करेंगे व मतदान प्रारंभ होने के साथ ही प्रत्येक दो घंटे की मतदान सूचना संकलित कर कंट्रोल रूम व आरओ को बताएंगे। ब्रीफिंग के उपरांत मतदान कार्मिकों को मतदान सामग्री (थैला) व मानदेय भी वितरित किया गया, साथ ही मतदान सामग्री को उपलब्ध सूची से मिलान करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *