Mon. Sep 23rd, 2024

बलिदान दिवस शहीद मोहन नाथ गोस्वामी को श्रद्धांजलि दी

समाचार इंडिया। लालकुंआ। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के बलिदान दिवस  पर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर द भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने शीघ्र ही अमर शहीद लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी की प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। लालकुंआ के बिंदुखत्ता में  आज अमर शहीद लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी  के बलिदान दिवस  पर उन्हे पुष्प चक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इंद्रानगर स्थित शहीद स्थल पर शहीद लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी की प्रतिमा लगाने के सैनिक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिया । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी के उत्कृष्ट वीरता का प्रदर्शन एवं उनके बलिदान के दृष्टिगत राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रानगर 1 बिन्दुखत्ता, नैनीताल का नाम लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी रखा गया है। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है और पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने 14गढ़वाल रायफ़ल्स के शहीद नंदा बल्लभ देवराडी को पुष्प अर्पित कर उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि  लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी ने 2 और 3 सितम्बर 2015 को  जम्मू और कश्मीर के कुपवाडा जिले के हफरूदा के  घने जंगलों में घात लगाने वाले दस्ते में शामिल थे। उसी दिन चार कुख्यात आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड हुई। जिसमें इनके 2 साथी गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल साथियों को बचाने के लिये आगे बढ़े और एक आतंकवादी को मार गिराया। इस बीच लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी के पेट में गोली लगी। घायल अवस्था में भी उन्होंने सैन्य परमपरा के उच्च आदशों को बनाए हुए अन्तिम आतंकवादी को भी मार गिराया।  इस पूरे ऑपरेशन को करने में उन्होंने उत्कृष्ट वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की उच्चतम परम्पराओं के अनुरूप सर्वोच्च बलिदान दिया गया। मरणोपरान्त उन्हें  “अशोक चक्र” से अलंकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *