Mon. Sep 23rd, 2024

किसानों की आजीविका में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत : जोशी

समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बड़कोट क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करने के साथ ही सेब उद्यानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। जोशी ने चक्रगांव-साड़ा-उपराड़ी मोटरमार्ग का निरीक्षण कर इस सड़क की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को इस सड़क को सुधारे जाने हेतु तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपराड़ी गांव में एप्पल मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित उद्यानों का निरीक्षण करते हुए श्री जोशी ने सेब पर लगने वाली बीमारियों के नियंत्रण के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों को कारगर इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार ने प्रदेश में अति सघन बागवानी द्वारा अगले 8 वर्षों में प्रदेश में सेब के व्यवसाय को 200 करोड़ से बढ़ाकर 2000 करोड़ रूपये करने का लक्ष्य तय किया है जिसे हासिल करने के लिए 808.79 करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को सार्थक करने हेतु मिशन एप्पल योजना के बजट में कई गुना वृद्धि करते हुए अति सघन व सघन सेब बागानों की स्थापना के लिए किसानों को 80 प्रतिशत राजसहायता दी जा रही है। किसानों की आजविका में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *