Mon. Sep 23rd, 2024

नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी

समाचार इंडिया। रुड़की। एसटीएफ और ड्रग व एफडीए व विजिलेन्स की टिम ने रुड़की मे एक घर मे बनाई जा रही नकली दवा की बड़ी खेप पकड़ी है । पकड़ी गई  नकली दवा की क़ीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही लाखों का कच्चा माल पकड़ा गया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर में एसटीएफ और ड्रग्स विभाग की टीम व एफडीए विजिलेन्स की संयुक्त कार्रवाई में एक दवा फर्म में छापेमारी की गई जिसमें भारी संख्या में नकली दवाइयां मिली ।  इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि फर्म में एनिमल फ़ूड सप्लीमेंट बनाने की आड़ में नकली दवाइयों का गोरखधंधा चल रहा था। ड्रग्स विभाग के अधिकारी और एसटीएफ फिलहाल दवाइयां कहा कहा सप्लाई होती इसकी जानकारी जुटाने मे लगी है, ताकि लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके। वही मौक़े पर मजिस्ट्रेट को बुलाकर मशीनों व भवन को सील कर दिया गया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *